गैस-दूध-पेट्रोल ही नहीं इस महीने इन चीजों के लिए भी चुकाने पड़ेंगे ज्यादा पैसे...

By: Pinki Thu, 01 July 2021 5:54:02

गैस-दूध-पेट्रोल ही नहीं इस महीने इन चीजों के लिए भी चुकाने पड़ेंगे ज्यादा पैसे...

आज से शुरू हुआ जुलाई महीना आपकी जेब के लिए भारी पड़ने वाला है। आज से कई ऐसे नए नियम और बदलाव लागू हुए हैं, जिनका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ रहा है। आम आदमी करीब डेढ़ साल से वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रहा है। जहां कोरोना वायरस के कारण मानसिक बीमारियां पैदा हो रही है वहीं, हर वस्तु के बढ़ते दाम कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं।

LPG सिलिंडर के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

आज (01 जुलाई 2021) से घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) के दामों में वृद्धि की है। ऐसे में घरेलू गैस सिलेंडर 25.50 रुपए महंगा हो गया है, जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 84 रुपए का इजाफा किया गया है। 25.50 रुपए की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्‍ली में घरेलू गैस सिलेंडर के भाव 834.50 रुपये हो गया है। कोलकाता में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का भाव 861 रुपये, मुबई 834.5 और कोलकात में 850 रुपये पर पहुंच गया है।

अमूल दूध प्रति पैकेट दो रुपये महंगा


देश की बड़ी दूध उत्पादन और विपणन कंपनी अमूल ने अपने दूध के पैकेट को दो रुपये महंगा कर दिया है। अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताजा, अमूल टी स्पेशल, अमूल स्लिम एंड ट्रिम इन सभी की कीमत प्रति लीटर 2 रुपए तक बढ़ गई है। अमूल ने डेढ़ साल बाद यह बढ़ोतरी की है। अब अमूल गोल्डम का दाम 58 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इससे पहले 14 दिसंबर 2019 को अमूल ने दाम में बढ़ोतरी की थी। मदर डेयरी ने भी दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतें तीन रुपए प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की थी। देश में अमूल के अतिरिक्त नेस्ले, ब्रिटानिया, नमस्ते इंडिया, पतंजलि, आनंदा जैसी प्राईवेट सेक्टर में कई कंपनियां मौजूद हैं, जो दूध तथा इससे बने उत्पादों को बेचने का काम करती हैं। अब ये कंपनियां भी कीमत में वृद्धि कर सकती हैं।

इन बैंकों ने बढ़ाया सर्विस चार्ज

- कई बैंकों ने अपना सर्विस चार्ज बढ़ाया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक अब बैंक के ब्रांच से बस चार बार फ्री कैश विथड्रॉल कर सकेंगे। इससे ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर ग्राहकों पर प्रति ट्रांजैक्शन 15 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज लगेगा। वहीं, एटीएम के ट्रांजैक्शन पर भी यही नियम लागू होगा।

- इसके अलावा बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंटहोल्डर एक साल में 10 चेक स्लिप ही इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके इतर अगर किसी कस्टमर को चेक स्लिप की जरूरत पड़ी तो उसे 10 लीफ वाले चेक बुक के लिए 40 रुपये प्लस जीएसटी और 25 लीफ वाली चेक बुक के लिए 75 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा।

- उधर, एक्सिस बैंक SMS अलर्ट चार्ज बढ़ा रहा है। हर महीने एक निश्चित 5 रुपये का चार्ज लगाने के बजाय बैंक ने हर SMS अलर्ट पर 25 पैसे (महीने में अधिकतम 25 रुपये तक) लगाने का फैसला किया है। हालांकि, प्रमोशनल टेक्स्ट मैसेज और OTP वाले मैसेज पर यह लागू नहीं होगा।

कटेगा ज्यादा TDS

ऐसे लोग, जिन्होंने पिछले दो सालों में इनकम टैक्स नहीं भरा है, उन्हें आज से ज्यादा TDS (tax deducted at source) और TCS (tax collected at source) चुकाना होगा। एक नए इनकम टैक्स कानून में यह प्रावधान किया गया है कि दो सालों से अगर किसी टैक्सपेयर ने टैक्स नहीं चुकाया है और उसका हर साल 50,000 रुपये से ज्यादा टीडीएस कटता है तो उसे ज्यादा टीडीएस भरना होगा।

ये भी पढ़े :

# दोस्ती या प्यार! अमिताभ की नातिन नव्या नवेली के साथ अफेयर को लेकर ऐसा बोले मीजान जाफरी

# करीब 2 महीने बाद आज से जयपुर-दिल्ली के बीच शुरू हुआ लग्जरी बसों का सफर, पूरा टाइम टेबल

# बर्थडे पर भी नहीं बख्शा! सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया ने बच्चे के लिए मांगी मदद, तो यूजर्स ने ऐसे निकाला गुस्सा

# पिंक बिकीनी टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में नोरा फतेही ने दिखाए किलर मूव्स, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

# सिर्फ 2 मिनट में ये कार बन जाती है हवाई जहाज, देखें वीडियो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com